Friday, 9 June 2017


दिल को छूने वाली शायरी 



*मुश्किल भी तुम हो, हल भी तुम हो ,.......* *होती है जो सीने में , ...वो हलचल भी तुम हो ..!!*


मेरी हर खुशी का रास्ता तुझसे


होकर गुजरता है...!! अब ये मत पुछना मेरे क्या लगते हो तुम...!!.....




मुकर गया है वो चाहतों से,


मेरी आदतों को खराब करके !!


काश ...


उनको कभी फुर्सत में ये ख़याल आए...


 कि कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझकर !!



बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी


इन्हें बना दो किस्मत हमारी


हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ


अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी



सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली


एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली


करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर


हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत न मिली।

No comments:

Post a Comment