असल मे मछलियों की याददाश्त थोड़ी ही देर की होती है इसलिए वे यह पता नहीं लगा पाती कि उन्होंने कब खाना खाया था। अगर हम उन्हें खाना देते रहे तो वो खाती रहती और खाती रहती बस खाती रहती है जिससे आपकी फिश मे कुछ कब्ज की समस्या उत्पन्न हो सकती है जो की खतरनाक हो सकती है
क्यों मर जाति है मछलियाँ
अगर हम मछलियों को ज्यादा खाना खिलाते है तो मछलियाँ मर जाती है। ऐसा इसलिए होता क्योकि मछलियाँ गंद के रूप अमोनिया निकालती रहती है और जितना अमोनिया निकलता है उतना ही एक्वेरियम जल्दी गन्दा होता है यदि आप उसे जल्दी से साफ नहीं करते है तो मछलिया मर जाती है।
मछलियों को भोज़न कैसे कराए ?
अगर आपके पास एक्वेरियम है। तो यह ध्यान रखने वाली बात है की मछलियों को ज्यादा न दे सिर्फ दिन मे दो या तीन बार ही खाना दे। और खाने के बॉक्स को पास न रखे जिससे जब आप या कोई भी उसके पास जाये तो उनका फेस देखकर बार बार दाना न डाले । क्योकि उनका फेस देखकर सभी को ऐसा ही लगता है। की वे भूखी है ।
और
No comments:
Post a Comment