Sunday, 16 July 2017

पीपल के रहस्य जानकर चोंकेगे तो नहीं आप



विश्व भर के वृक्षों में यह सबसे अधिक मात्रा में आक्सीजन उत्पन्न करता है।



वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रकृति की यह अनुपम देन प्रति घंटे 1,700 किलोग्राम आक्सीजन उत्सर्जित करता है। यानी पर्यावरण शुद्धि में पीपल का अत्यधिक महत्व है। इसके अलावा यह वृक्ष अपनी घनी छाया और सुंदरता के लिए भी विख्यात है।


कहते है कि इस पेड़ मे देवता से लेकर भूत -प्रेत सभी वास करते है लेकिन सभी लोग भूत प्रेत मे विश्वास न करते हो लेकिन हम भूत- प्रेत को दर्दिरता भी कह सकते है।  

पीपल के बारे में धार्मिक मान्यता है कि इसकी जड़ों में ब्रह्मा, तने में विष्णु और पत्तों में महेश का वास होता है। इसीलिए अनेक पूजा विधियों एवं धार्मिक अनुष्ठानों में पीपल के नीचे दीपक जलाने और उसकी पूजा करने का चलन है। धार्मिक आस्था से जुड़े होने के कारण ही इस वृक्ष को आमतौर पर काटा नहीं जाता है।

शनिवार को श्री विष्णु और लक्ष्मी जी पीपल वृक्ष के तने में निवास करते हैं। इस दिन किए गए उपाय भगवान लक्ष्मी नारायण व शनिदेव की कृपा दिलवाते हैं। शनिवार को पीपल पर जल व तेल चढ़ाना, दीप जलाना, पूजा करना या परिक्रमा करना अति शुभ होता है।

भूत-प्रेत का भय दूर करने के लिए सात बार पीपल की परिक्रमा करने के बाद पीपल की छाया में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

रात (8 बजे के बाद ) और रविवार मे होता है दरिद्रिता का वास 

शास्त्र कहते है है रविवार को पीपल की पूजा नहीं करनी चहिये क्योकि रविवार को दरद्रिता का वास होता है और पूजा करने से दरद्रिता खुश हो जाती है और आपके घर मे वास करने लग जाती है ऐसा होने पर उस व्यक्ति और उसके घर मे सभी को गरीबी का सामना करना पड़ता है। 

रात 8 बजे के बाद भी पीपल के पेड़ की पूजा सस्त्रो मे मना ही है क्यों रात्रि 8 बजे के बाद इस पेड़ मे लक्ष्मी की बहन दरद्रिता का वास होता है 

भूलकर भी पीपल के पेड़ को न काटे क्योकि पीपल वैज्ञानिक और धार्मिक तौर से लाभकारी होता है अगर इर भी जरूरी है तो रविवार का दिन सुनश्चित करे और काटने से पहले पीपल देवता से माफ़ी मांग ले

और पढ़े .................................
कभी सोचा है कि सिर्फ संडे को ही क्यों होती है छुट्टी, बाकी दिन क्यों नहीं?


क्यों हटा दिया गया धिन्चैक पूजा का गाना

GHOST FISH

झाड़ू से जुडी कुछ अनजाने सत्य
अपने फ़ोन की बैटरी की लाइफ को कैसे बढ़ाये ?
रिलायंस जिओ दे रहा है इन ग्राहकों को अतरिक्त डाटा
रमजान के कुछ रोचक
क्यों मानते है चाँद को देखकर ईद
क्यों मानते है ईद का त्योहार
Why do fans have three blades ????
नासा ने ढूँढ निकाली है इक नई पृथ्वी
मोटे लोग होते है ज्यादा बेहतर
बियर होती है फायदेमंद
किन्नर से जुडी २० बाते आप नहीं जानते होंगे ???????
अरे ये क्या ! यहाँ लोग खाते है नंगे होकर
हम सपने क्यों देखते है ?
क्या आप जानते है कि ये क्या है ?
दुनिया भर मे सबसे ज्यादा देखी जाने वाली 5 YOUTUBE VIDEO



No comments:

Post a Comment